अमित मंकोडी, आष्टा (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ने नगर के इतिहास में पहली बार रथयात्रा निकाली. इस दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है. साथ ही जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया. वहीं इस रथयात्रा में सांसद, विधायक भी हुए शामिल हुए.
आष्टा इस्कान सेंटर के सदस्यों ने बताया कि जगन्नाथपुरी में रथयात्रा उत्सव शुरू होने के बाद से देशभर में यात्राओं का दौर जारी है. जिसमें आष्टा नगर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया. रथयात्रा गायत्री मंदिर से दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई, जो भोपाल नाका से कन्नौद रोड होते हुए कालोनी चौराहे पहुची. जहां रथ यात्रा का समापन हुआ.
यात्रा समापन के बाद भगवान की आरती की गई और प्रसादी वितरण किया गया. यात्रा में विशेष रूप से रथ उज्जैन से आया था, जिसमें भगवान जगन्नाथ विराजमान हुए और रथ को भक्तों ने खींचा. इस यात्रा में देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवार रायसिंह मेवाडा सहित कई जनप्रतिनिधि सम्मलित हुए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक