अमित मंकोडी, आष्टा(सीहोर)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) की आष्टा (Ashta) नगर पालिका ने कई जगहों का नामकरण किया है। नगर के कॉलोनी चौराहे को अधिकृत पहचान मिली है। अब भगवान परशुराम जी के नाम से जाना जाएगा। वहीं भोपाल नाका, महाराण प्रताप चौराहे के नाम से, पीली खदान अब एपीजे अब्दुल कलाम नगर होगा।

नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित

आष्टा नगरपालिका परिषद (Nagar Palika Ashta) की मुख्य बैठक में कई जगहों का नामकरण प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ। नगर का कॉलोनी चौराहा (Colony Chauraha) का नामकरण हुआ है, अब चौराहे को भगवान परशुराम जी (Bhagwan Parshuram) के नाम से पहचाना जाएगा। भोपाल नाके (Bhopal Naka) का नाम महाराणा प्रताप चौराहा (Maharana Pratap Chauraha) होगा। वहीं पीली खदान (pili khadan) का नाम अब एपीजे अब्दुल कलाम नगर (APJ Abdul Kalam Nagar) होगा।

MP में GST टीम की रेड: कटनी के कोयला कारोबारी के अनूपपुर समेत 5 ठिकानों पर छापा, 20 सदस्यीय टीम कर रही कार्रवाई

छात्रावास कॉलोनी अब भारत नगर (Bharat Nagar) के नाम से जानी जाएगी और काला तालाब (kala talab) अब लवकुश तालाब (Lavkush Talab) के नाम से पहचाना जाएगा। नगरपालिका परिषद की बैठक में शहर के अन्य चौराहों और मोहल्लों का भी नवीन नामकरण हुआ है। आष्टा शहर सहित तहसील के पूरे अखंड ब्राह्मण समाज, कुशवाहा समाज और मेवाड़ा राजपूत समाज ने नगरपालिका का आभार व्यक्त किया है।

वित्तीय साक्षरता पर हुआ सेमिनार

आष्टा के शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय (Shahid Bhagat Singh Gov. College) के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार सभागार में वित्तीय साक्षरता (करियर इन सिक्युरिटीज मार्केट एंड मनी मैनेजमेंट)  सेमिनार (Financial literacy seminar) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भोपाल से पधारे सिक्युरिटीज मार्केट ट्रेनर विवेक वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस आई अज़ीज ने की। विशेष मार्गदर्शक IQAC प्रभारी हिमांशुराय श्रीवास्तव और डॉ पुष्पलता मिश्रा थी।

MP: पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा उजागर, जिंदा किसानों को कागजों में बताया मृत, कांग्रेस विधायक बोले- यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति

वहीं कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ दीपेश पाठक ने किया। दीपेश पाठक ने कहा कि वित्तीय साक्षरता से व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन (Financial Management), बजट (Budget) और निवेश (Investment) सहित विभिन्न वित्तीय कौशलता विकसित होती है। साथ ही समझने और लागू करने की क्षमता विकसित होती है। यह ज्ञान व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus