अमृतांशी जोशी,भोपाल/सीहोर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं. जिसमें कई रंग देखने को मिल रहे हैं. अब बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया है. सीहोर में बीजेपी विधायक सुदेश राय ने बाहरी प्रत्याशियों को पाकिस्तानी बताया है. सुदेश राय ने कहा सरकार हमारी है. बाहरी कह रहे है कि काम हम करवा देंगे. पैसे कहा से लाएगा. जेब से पैसे लगाएगा क्या ? कांग्रेस ने इस बयान पर पलटवार किया है.

सात साल में सात टेंडरः कबाड़ी ने खरीदा सरकारी हेलीकॉप्टर, 7 साल से चल रही थी नीलामी की प्रकिया

भाजपा विधायक सुदेश राय ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी का प्रचार करते हुए कहा कि सरकार हमारी है, बाहरी कह रहे है काम हम करवा देंगे. कहा से पैसे लाएगा, जेब से पैसे लगाएगा क्या ? बाहरी प्रत्याशी को लेकर विधायक बोले एक तो कहीं पकिस्तान से आ गया. क्षेत्र का ही नहीं जिले का ही नहीं.

बीजेपी विधायक के विवादित बोल पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस के मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफ़िज़ ने कहा कि बीजेपी हार के डर से बौखला गई है. अब चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. बीजेपी खुद ऐसा कह रही है कि बाहरी प्रत्याशी पाकिस्तानी है. ये बाहरी प्रत्याशी को पाकिस्तानी बोल रहे हैं तो ये स्पष्ट करें कि इनके राज में कोई पाकिस्तानी कैसे चुनाव लड़ रहा है. इनकी बातों से यह स्पष्ट हो रहा है कि लोकतंत्र के अंदर अगर विकास चाहिए तो सिर्फ़ बीजेपी कर सकेगी क्योंकि उन्हीं के पास पैसा है.

सीहोर के वार्ड क्रमांक 02 से बाहरी भोपाल निवासी प्रत्याशी के मैदान में होने पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के प्रचार के दौरान भाजपा विधायक यह विवादित बयान दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस राजनीतिक सियासत भी उबाल जरूर मारेगा.

ये क्या ! प्रत्याशी कांग्रेस की और प्रचार पोस्टर में तस्वीर बीजेपी नेता की, उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा. दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा. वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus