मुकेश मेहता,बुधनी (सीहोर) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बड़ी खबर सामने सामने आई है। यहां भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे पर रविवार की सुबह एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आवाजाही करने वालों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे गेहूं तो मवेशी भी ना खाए! PDS में मिल रहे गेहूं में मिट्टी और कंकड़, राशन वितरण केंद्र में दिखी अनियमितताएं

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक नाम राजेश राय बताया जा रहा है। मृतक ग्राम डोबी जिला सीहोर का रहने वाला था। बताया गया कि मृतक राजेश औबेदुल्लागंज से अपने गाँव डोबी जाने के लिए निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। इधर परिजन रातभर मृतक की तलाश करते रहे। जब सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। 

खालिस्तान के समर्थक सिख नहीं हो सकतेः सीहोर सिख समाज ने अमृतपाल को फांसी देने का प्रस्ताव किया पारित

ये पूरी घटना औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच में जुट गई है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या। वहीं मृतक के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। 

MP : नेशनल हाइवे पर मिला ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का शव, फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस