मुकेश मेहता, बुधनी। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) में नसरुल्लागंज मंडी के पास दुकान में चोरी (Theft) करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी ने क्राइम सीरियल (Crime Serial) देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी निजी शौकों को पूरा करने, आईफोन खरीदने और इंदौर शहर घूमने के लिए पैसों की लालच में दो नाबालिगों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार (Arrest) कर चोरी का सामान जब्त कर लिया है।
दरअसल, बुधनी (Budhni) के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) में फरियादी लोकेंद्र शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट (Report) दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने नसरुल्लागंज के आशुतोष विश्वकर्मा और दो अन्य नाबालिगों से पूछताछ की, जिन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के कापर वायर, मोटर रोटर और घटना में इस्तेमाल की गई आल्टो कार (Alto Car) जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत 3 लाख 52 हजार बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, 13 जनवरी को फरियादी लोकेंद्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि 12 जनवरी की रात उनकी दुकान के ताले तोड़कर अंदर रखे कापर वायर, पुरानी मोटर का रोटर और प्लेट चोरी हो गए हैं। जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसापास के सीसीटीवी कैमरों (CCTV) को खंगाला, जिसके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी।
MP NEWS: पीएम आवास योजना के 64 हितग्राहियों पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला ?
इसके बाद पुलिस संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की। जिसमें आशुतोष विश्वकर्मा (18) ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ निजी शौकों को पूरा करने, आईफोन (iphone) खरीदने और इंदौर शहर (Indore) में घूमने के लिए पैसों की लालच में चोरी करने की बात स्वीकर की। बताया गया कि आरोपी पैसों की लालच और अपने शौक पूरे करने के लिए 2-3 दिन से मंडी के पास रेकी कर रहे थे। जिस दिन चोरी करनी थी, उस दिन दुकान बंद होने और इलाका सुनसान होने का इंतजार किया। जैसे ही मौका मिला दुकान के पास पहुंचे और दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे पेंट (Spray Paint) कर दिया।
इसके बाद दुकान के ताले तोड़कर अंदर रखे कापर वायर, अन्य स्क्रेप आल्टो कार में रखकर भाग निकले। इसके बाद उन्होंने एक नाबालिग आरोपी के चाचा अनीस खां के घर की छत पर चोरी के सामान को कपड़े से ढंककर छिपाकर रख दिया था। आरोपी आशुतोष ने अपने साथियों से कहा था कि कापर का रेट शेयर मार्केट (Share Market) में बढ़ता घटता रहता है, जिस दिन रेट शेयर मार्केट में बढ़ेगा उस दिन ये सामान बेच कर आपस में पैसों को बांट लेंगे। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक