मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कल यानी 4 जून को वोटों की गिनती होनी है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ आज सोमवार को बुधनी के शाहगंज पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की।

मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करने के बाद शिवराज सिंह प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन सलकनपुर पहुंचे। जहां देवी दर्शन कर भाजपा की जीत और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इसी के साथ वहां हो रहे काम का अवलोकन किया और जिसकी लगात 300 करोड़ रुपए है। इसके अवाला शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Lok Sabha Elections 2024: काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम में हुई मॉक ड्रिल, मतगणना कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन

बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस से प्रताप भानु शर्मा प्रत्याशी हैं। विदिशा लोकसभा सीट पर किसकी जीत होगी, जनता ने किसे अपना आर्शीवाद दिया है यह तो कल ही पता चलेगा।

AICC ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, कहा- सुबह से न्यूज़ चैनल देखने के बजाय कार्यालय पहुंचें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H