मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। पूर्व सीएम एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना आज पूरा हो गया! दरअसल, गुरुवार से सीएम राइज स्कूल से निशुल्क बस सेवा शुरू हो गई है। नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदाें और शिक्षकों की मौजदूगी में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते उनकी घोषण के अनुसार, प्राइवेट स्कूल की तरह शासकीय स्कूलों को सीएम राइज स्कूल में तब्दील किए गए। जिनमें प्राइवेट स्कूल की तरह में शिक्षा दी जा रही है। जहां-जहां सीएम राइज स्कूल हैं, वहां 40 से 50 करोड़ की हाईटेक बिल्डिंग भी बनाई जा रही। इसी के साथ ही इन स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूल की तरह बस सुविधा दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भगवान भरोसे सरकारी स्कूल! कई दिनों ने नहीं मिला रहा मिड-डे-मिल, शौचालय होने बाद भी खुले में शौच कर रहे बच्चे

इसी कड़ी में आज बुधनी विधानसभा के रेहटी के सीएम राइज स्कूल में आज से बच्चों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष मीनाराजेंद्र पटेल, सभी पार्षदों, प्रिंसपल चांदपाल चौहान और शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में बस की पूजा की गई। साथ ही बच्चों को तिलक लगाया गया। वहीं बस को फूल माला से सजाया भी गया और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। निशुल्क बस सेवा शुरू होने से अब बच्चों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: कोचिंग संचालकों की मनमानी अब नहीं चलेगी: राजधानी में सड़कों पर उतरे अधिकारी, फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल और संस्थानों की जांच, शनिवार को बुलाई बैठक

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m