मुकेश मेहता, बुधनी। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी SDM ने शासकीय कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय के दरवाजों पर ताले लटके मिले। जिसके बाद एसडीएम ने प्रोफेसर को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही शिक्षा को लेकर गंभीरता दिखाते हैं, लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में शासकीय कॉलेज (Government College) में पदस्थ प्रोफेसर (Professor) और अन्य लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। दरअसल, बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल (Radheshyam Baghel) को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर नहीं आते हैं। जिस पर एसडीएम राधेश्याम बघेल ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान दोपहर 12 बजे तक महाविद्यालय के सभी गेटों में ताले नजर आये। हालांकि कि एसडीएम के निरीक्षण की खबर सुनते ही एक प्रोफेसर और चपरासी (Peon) मौके पर पहुंचे। जहां एसडीएम ने प्रोफेसर को जमकर फटकार लगाई।
वहीं मीडिया से बात करते हुए एसडीएम ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को शासकीय महाविद्यालय में अनियमितताओं से अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही SDM राधेश्याम ने कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक