मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रही बेमौसम बारिश (unseasonal rain) से जहां आमजान परेशान है, तो वहीं व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अप्रैल महीने में रिकॉर्ड बारिश ने कूलर (इलेक्ट्रॉनिक्स) व्यापारियों (Cooler, Electronics Dealers) की कमर तोड़ दी है। कूलर-एसी व्यापारियों (cooler ac dealers) का धंधा पूरी तरह मंद पड़ गया है। इस नुकसान को लेकर सीहोर (Sehore) जिले के बुधनी (Budhni) के दुकानदारों का दर्द छलक पड़ा।

गर्मी का मौसम (summer season) आते ही कूलर, पंखे (Fan), एसी (AC), फ्रिज (Fridge) की बिक्री बढ़ जाती थी। दुकानदार गर्मी का सीजन आने का सालभर इंतजार करता है और दुकानों में लाखो रुपये के कूलर एसी फ्रिज सजाकर रखता है। वहीं दुकानदार कूलरों का सीजन (cooler season) करने के लिए गोडाउन (Godown) किराए से लेता है। व्यापारी दो महीने पहले से लाखों रुपये लगाकर कूलरों के ऑर्डर करता है। लेकिन इस साल मौसम में आये बदलाव के कारण लोगो के घरों के कूलर चालू नहीं हुए हैं। ऐसे में नया कूलर खरीदना तो दूर की बात है।

भोपाल इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए जरूरी खबर: डॉक्टरों का समर वेकेशन शुरू, कई डॉक्टर्स छुट्टी पर, 50% स्टाफ ही ऑन ड्यूटी पर दे रहे सेवाएं

व्यापारियों ने कहा कि मौसम में आए बदलाव से दुकानों में रखे पंखे, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री (electronic equipment sales) में मंदी छा गई है। काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्टॉक रखे थे, लेकिन जिले समेत प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछली साल की तुलना करीब 60 प्रतिशत कम बिक्री हुई है। इस बार लगा ही नहीं की गर्मी का सीजन आया हो। ऐसा लग रहा है इस बार घाटे में जा रहे हैं। बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

MP-UP की पहली मेमू ट्रेन का शुभारंभ: इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन, 4 घंटे में पूरा करेगी 120 KM का सफर, ऊर्जा मंत्री ने कहा- बदल रहा ग्वालियर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus