अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। छुआछूत को मिटाने के लिए सरकार ने भले ही छुआछूत निवारण कानून बना दिया हो, लेकिन बावजूद इसके इसका अंत होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही एक मामला सीहोर के इछावर थाना अंतर्गत आने वाले गांव नांगली में देखने को मिला है, जहां सार्वजनिक बोर पर पानी भरने गई एक दलित महिला के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने गाली गलौज कर उसे भरने से रोक दिया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत इछावर थाना पहुंचकर पुलिस को की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट न लिखकर आवेदन लेकर उन्हें चलता कर दिया।

खरगोन हिंसा: दंगे में शामिल आरोपी रिटायर्ड ASI नासिर की जमानत खारिज, इधर जेल की दीवार फांदकर भागा कैदी

पीड़ित महिला का आरोप है कि वह 29 नंबर को गांव के सार्वजनिक बोर पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद मनोज वर्मा ने ट्यूबवेल का वाला यह कहकर बंद कर दिया कि पहले पानी दीपक राठौर के घर का भराएगा। इसके बाद अन्य लोग पानी भरेंगे। दीपक राठौर द्वारा अवैध तरीके से पाइप लाइन सरकारी बोर से डाल रखी है। पीड़िता ने बताया कि जब वह पहले पानी भरने की मांग करने लगी तो आरोपी मनोज वर्मा जो वर्तमान सरपंच भी है उसने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली गलौज की। साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

जिला पंचायत सदस्य समेत 5 को जेलः किसानों की मौत के बाद आंदोलन में भड़की थी हिंसा, 60 वाहनों में तोड़फोड़ और 25 वाहनों में लगा दी थी आग, लाखों का जुर्माना भी लगाया

महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी अनुसूचित जाति के लोगों के साथ ही छुआछूत करने के साथ ही गाली गलौज कर चुका है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन आरोपी पर कोई कार्रवाई करता है या फिर मामला केवल जांच पर ही छोड़ देंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus