जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास (Redevelopment) की नींव रखने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 फरवरी को सीहोर आएंगे। कार्यक्रम 26 फरवरी की सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दोपहर 12.20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल जुड़ेंगे।
आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीहोर रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर के प्लेटफार्म चौड़ीकरण के साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी। ताकि यहां ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय कोई हादसा न हो। यही नहीं लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए अब दोनों प्लेटफार्म पर साइनेज भी लगाए जाएंगे। ताकि यात्रियों को अपने कोच की पोजिशन पता करने में परेशानी न हो। इसके लिए रेलवे करीब 25 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
पुजारी और SDM के बीच विवाद: पुजारियों ने किया थाने का घेराव, ये रही वजह
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर जुडेंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पीएम मोदी के सीहोर अलावा इंदौर, उज्जैन, मक्सी, नागदा, खाचरौद, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, स्टेशनों की आधारशिला कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक