शब्बीर अहमद, भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में हैं। आज सीएम शिवराज अचानक सीहोर जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां वो अलग-अलग सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही जनता से भी बात की।
सीएम शिवराज सबसे पहले अचानक एक पीडीएस दुकान पहुंचकर राशन वितरण की जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर, कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सीएम ने जनता से भी बात कर राशन वितरण की समीक्षा की। वहीं अचानक सीएम को देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि सीएम ने इसकी सूचना पहले ही कलेक्टर को दे दी थी।
सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सीहोर जिले से बाय रोड नर्मदा पुल पार कर हरदा जिले पहुंचे। नर्मदा पुल पर बन रही सड़क निर्माण का भी सीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर नाराजगी जताई और समय पर गुणवत्ता पूर्ण काम करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम शिवराज अचानक डिंडोरी जिला पहुंचे थे। इस दौरान बांध और नहरों के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सीएम ने तीन अफसरों को तत्काल निलंबित कर दिया था। सीएम के अचानक दौरे से अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
शराबी ड्राइवर ने आफत में डाली जान: शादी समारोह से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 लोग गंभीर घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक