अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले के इछावर (Ichhawar) में कांग्रेसियों ने थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। दरअसल, बीते दिनों एक किशोरी का शव जलाशय में तैरता हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। बालिका की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसपुर गांव की एक 14 वर्षीय बालिका का शव पिछले दिनों गांव से करीब 10 किमी दूर झरखेड़ा जलाशय में तैरता हुआ मिला था। परिजनों ने बेटी के हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन इस मामले के 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बावजूद पुलिस मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई।

लूट का खुलासा: चाकू अड़ाकर दवा विक्रेता से की थी लूट, 3 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

इसी के चलते सोमवार को पर्वतारोही व युवा कांग्रेस नेत्री मेघा परमार और वरिष्ठ नेता अभय कुमार मेहता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान मेघा परमार ने थाना परिसर में माथा टेककर पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

प्रशासन की बड़ी लापरवाही: खंडित हवन कुंडों में यज्ञ करने को मजबूर भक्त, प्रबंध समिति हर हवन पर वसूलती है 350 रुपए, फिर भी मरम्मत नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus