जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खेल और युवा कल्याण विभाग में चल रहे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जहां लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी जिले के एक मात्र इनडोर स्टेडियम की हालात बद से बत्तर बनी हुई है. वहां पूरे शहर के खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं. वहीं सुविधा का काफी अभाव है. देखने वाले मूक दर्शक बने बैठे हैं.

लापरवाही का आलम यह है कि पिछले साल खेल और युवा कल्याण विभाग को इनडोर स्टेडियम की मरम्मत के लिए 50 लाख स्वीकृत भी की गई थी. पुलिस हाउसिंग विभाग ने मरमम्त भी की, लेकिन सिर्फ दिखाने के लिए. जहां बरसात में पूरे स्टेडियम में पानी चूने लगता है, वहीं चादर सड़ रही है. बैडमिंटन खेलने के लिए जो मेटिंग बिछाई गई है, वो भी पुरानी ही बिछी हुई है.

जबकि ठेकेदार ने नई मेटिंग के पैसे लिए गए है. शौचालय में गंदगी का अंबार है. टाइल्स पूरी टूटी हुई है. नल में पानी नहीं आता है. गंदगी चारों ओर फैली हुई है. ऐसे में वहां आने वाले खिलाड़ी कैसे अभ्यास करेंगे, ये एक बड़ा सवाल है. इस संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m