जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों किसानों को अमानक और गुणवत्ताहीन खरपतवार दवा बेचने का मामला सामने आया था। दवा के छिड़काव के बाद किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने खाद विक्रेता दुकान महाकाल ट्रेडर्स का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।

लल्लूराम डाॅट काॅम ने उक्त खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लल्लूराम डॉट काॅम ने “नकली दवा से सोयाबीन फसल बर्बादः किसानों ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, जांच टीम गठित” शीर्षक से खबर का प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और लाइसेंस सस्पेंड करने का आदेश जारी किया।

नकली दवा से सोयाबीन फसल बर्बादः किसानों ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, जांच टीम गठित

सीहोर के बाजार गांव के आसपास के कई किसानों को महाकाल ट्रेडर्स के मालिक दीपक शर्मा ने अमानक दवाएं बेची थी। दवा के छिड़काव के बाद किसानों की कई एकड़ में लगी सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब गई। किसानों ने कलेक्टर सहित कृषि विभाग अधिकारियों को इसे लेकर अवगत कराया था और न्याय की गुहार लगाई थी।

शिकायत के बाद महाकाल ट्रेडर्स के मालिक दीपक शर्मा दुकान बंद कर के फरार हो गया था। मामले में कृषि विभाग के अधिकारी केके पांडे ने जल्द जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब प्रशासन ने खाद विक्रेता दुकान महाकाल ट्रेडर्स का लाइसेंस सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।

शाजापुर में बस मालिकों और एजेंटों के बीच विवाद: जमकर चली लाठियां, दोनों पक्ष के 4 लोग घायल, ये रही वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus