अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में जातिगत हिंसा और उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम तकीपुर से सामने आया है। जहां गांव के दंबगों ने पहले तो वृद्ध दलित महिला के साथ लाठियों डंडों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की। अब दबंग महिला को गांव से भगाने की धमकियां दे रहे हैं। दलित परिवार डरा सहमा है और उन्हें डर है कि आरोपी कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उनका साथ नहीं दे रहे है।

पुलिस पर लगे ये आरोप

मुख्यालय के नजदीकी ग्राम तकीपुर में रहने वाली वृद्ध दलित महिला लीलाबाई मालवीय के साथ गांव के दबंग राजमल परमार और उसके बेटे महेश परमार, कमलेश परमार ने लाठियों डंडों से बेरहमी से मारपीट की। महिला के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं किया। वह गांव में घूम रहे हैं और उसे धमकी दे रहे हैं कि उसको गांव से भगाकर रहेंगे।

ये भी पढ़ें: सागर में तेज रफ्तार का कहर: डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, बच्चे-महिलाएं समेत 15 से ज्यादा घायल, चीख-पुकार से गूंज उठा अस्पताल

पीड़िता ने बताया कि उसके मकान के समीप की जमीन पर आरोपी और उसके बेटे कब्जा करना चाहते हैं। इस संबंध में अजाक थाना टीआई अंसारउल्ला खान ने बताया कि यह केस थाना कोतवाली में दर्ज किया गया है। अभी केस यहा नहीं आया है।

दोनों पक्ष पर प्रकरण दर्ज

इस संबंध में थाना कोतवाली टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। दोंनो पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला को धमकी मिल रही है ऐसी शिकायत अभी किसी ने नहीं की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H