जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे में एक बुजुर्ग की आशंका है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची। फिलहाल, घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना शहर के बड़े बाजार छावनी है। जहां आज शनिवार को एक मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रकला की दबाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन की दी।

इसे भी पढ़ें: गैस पाइपलाइन वाले ग्राहकों को ऐसे ठग रहे शातिर, इस तरह महिला को लग गई लाखों की चपत

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, मलबे हटाने का काम जारी है। शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण दीवार गिरने का कारण बताया जा रहा है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में राहत बचान का कार्य जारी है।

इसे भी पढ़ें: MP में बकरे-बकरियों से भरा ट्रक पलटा, 230 मवेशियों की तड़प-तड़प कर मौत, लेकर जा रहे थे हैदराबाद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m