जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में ऐतिहासिक मठ मंदिर का रास्ता रोके जाने से मंदिर समिति के लोगों में काफी आक्रोश है। मंदिर समिति के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग ने हनुमान मंदिर जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए है। साथ ही रास्ते में बिल्डिंग खड़ी कर दी है।
लूट मामले में नया मोड़: CCTV फुटेज के आधार पर डकैती का केस दर्ज, 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस ने दी ये चेतावनी
मठ मंदिर समिति की ओर से आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन इंदौर नाका स्थित प्राचीन मठ मंदिर में किया गया।इस दौरान समिति के सचिव सुधीर ठाकुर ने बिजली विभाग पर मंदिर का रास्ता रोकने का आरोप लगाया। साथ ही बिजली विभाग एवं प्रशासन को भी चेतावनी दी कि यदि रास्ते का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा, इसका जिम्मेदार प्रशासन एवं बिजली विभाग होगा।
Datia में एक ही परिवार में आपसी विवाद: चाचा पर हमले के बाद भड़के परिजन, भतीजे को ऐसा पीटा कि हो गई मौत
मठ मंदिर समिति के सचिव सुधीर ठाकुर ने कहा कि मंदिर हजारों साल पुराना है। भारत के आजादी के समय सैनिकों का यहां बैठना-उठना होता था, और यही से आगे की रणनीति बनती थी। उन्होंने कहा कि यहां एमपीबी बोर्ड बना और जो मंदिर था उस रोड पर विभाग ने बिल्डिंग बना ली। तहसीलदार, कलेक्टर साहब की अनुमति से हमें यह रोड दिया गया, लेकिन बिजली विभाग द्वारा इस रोड से आने-जाने के लिए रोका जा रहा है। सचिव ने कहा कि एमपीबी और प्रशासन से निवेदन है कि हमारी समस्या का समाधान कर रोड जिस हालत में है उसी हालत में फिर से शुरू की जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक