धर्मेंद्र यादव,सीहोर। मध्यप्रदेश में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है. प्रदेश के कई जिलों में खाद की कमी के चलते किसान नाराज नजर आ रहे. सीहोर जिले में यूरिया विक्रय केंद्र पर अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा और उन्हें नंबर लगाने के लिए अपनी ऋण पुस्तिका को नंबर पर लगाना पड़ा.

मिलावट पर HC चिंतितः कहा- दूध और दूध से उत्पाद बनाने वाली कंपनियों से सैंपल लें और जांच कराएं, भिंड में छापेमारी में 400 लीटर मिलावटी दूध जब्त

जानकारी के अनुसार सीहोर जिले में इस साल भी खाद यूरिया के संकट का सामना करने के लिए किसान मजबूर है. मंगलवार को विक्रय केंद्र पर किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें ऋण पुस्तिका तक लाइन में रखना पड़ा. देखा गया कि किसान दूर दूर के ग्राम से खाद और यूरिया लेने आए, मगर जब उन्हें नहीं मिला, तो जमकर नारेबाजी हुई. इसके बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुं,चे तो अनेक किसान निराश होकर लौटने को विवश हुए.

MP में नहीं थम रही अपहरण की घटनाएं: दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश, लोगों ने किडनैपर को खंभे से बांधकर पीटा, हाईवे पर किया चक्काजाम

इस मामले में उपसंचालक कृषि केके पांडेय का कहना है कि जिले में 7 हजार मेट्रिक टन यूरिया और 6500 मेट्रिक टन डीएपी का भंडार है, लेकिन ग्राम खंडवा और निपानिया के किसान 50 -50 बोरी मांग रहे हैं, जबकि विक्रय केंद्र 20 बोरी दे रहा है. ग्राम में मार्कफेड की आईडी नहीं बनने से इन्हें शहर आकर लेना पड़ रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus