मुकेश मेहता, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला अस्पताल में मरीज और उसके परिजनों के साथ की गई मारपीट के विरोध में भीम आर्मी ने सीहोर के कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपा है। भीम आर्मी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया है एवं मारपीट करने वाले सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है। 

बड़वानी में लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबारः 23 जून को हेलीकॉप्टर से डीआरपी लाइन पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भीम आर्मी ने अस्पताल के दो और स्टाफ के नाम जुड़वाने की मांग की है। इस मामले पर थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया ने कहा कि मारपीट करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

BJYM नेता के पोल्ट्री फार्म में जुए फड़ पर दबिश: ‘बेगम’ समेत 16 लोग गिरफ्तार, मौके से कैश, कार, बाइक और मोबाइल जब्त

दरअसल ये मामला शनिवार का है, जहां जिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को पानी देने जा रहे परिजनों को गेट पर प्रवेश करने से रोका। जब मरीज के परिजनों ने विरोध किया तो महिला गार्ड ने उसे मारना शुरू कर दिया। इसके बाद गार्ड व अन्‍य स्टाफ ने मरीज के दो परिजनों को जमकर बेरहमी से पीट दिया। वहीं उनके साथ में एक महिला परिजन से भी झूमाझटकी की गई। जिनकी अस्पताल स्टाफ द्वारा पिटाई की गई है, वो भाड़ाखेड़ा के निवासी बताए जा रहे है। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद आज भीम आर्मी ने थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus