मध्य प्रदेश के दो जिले से अग्निकांड की खबर समाने आई है। सीहाेर में एक बैंक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इधर, खंडवा जिले में दो मकान में आग लग गई। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

सीहोर में डीसीबी बैंक भड़की आग

जीएस भारती, सीहोर। शहर के मंडी थाना क्षेत्र में स्थित DCB (डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक) बैंक में देर रात अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर का सामान धू-धूकर जलने लगा। इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और दमकल टीम को दी।

इधर, अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं प्रशासनिक अधिकारी पर घटनास्थल पर मौजूद हैं। आग पर काबू पान के लिए जेसीबी मदद से दीवार को तोड़कर पानी की बौछार की जा रही है। आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं बुझाने के बाद ही नुकसान को आकलन हो पाएगा। खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे।

खंडवा में दो मकानों में लगी भीषण आग

इमरान खान, खंडवा। जिले के खालवा स्थित वन ग्राम गुलई में दो किसानों के मकान में अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों ही किसानों के घर में रखे हुए अनाज, जेवर, कपड़े जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकले गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पुलिस और दमकल टीम को भी दे दी गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H