अनिल मालवीय, इछावर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में अवैध संबंधों के चलते हत्या करने वाले दो आरोपियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

मौत के पहले हंसी का लाइव वीडियोः जहर खाने के पहले तीन नाबालिग लड़कियों ने बनाया अंतिम Video

बता दें कि इछावर थाना क्षेत्र के ऊमरखाल गांव में पिछले साल 22 जनवरी 2021, को एक जघन्य और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया था। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी। अभियोजन के अनुसार मृतक कृपाल की पत्नी का आरोपी से अवैध संबंध था। महिला आरोपिया मृतक कृपाल से पीछा छुड़ाना चाहती थी। जिसके बाद आरोपिया ने मृतक कृपाल को अपने घर बुलाया और योजना के अनुसार आरोपी कल्याण के साथ मिलकर अपने पति के सिर पर पत्थर से मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

MP Crime News: लूट और मारपीट के बाद बदमाशों ने परिजनों पर किया जानलेवा हमला, सभी आरोपी नशे के आदी, पुलिस तलाश में जुटी

सीहोर जिला विशेष न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने धारा 302 में दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास और 2 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है। साथ ही धारा 201 में 03-03 वर्ष का कारावास और 500-500 रुपये अर्थदंड से भी दंडित किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus