अनिल मालवीय, इछावर सीहोर। मध्य प्रदेश में बदमाशों को हौसले बुलंद हैं। पुलिस के कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। ताजा मामला सीहाेर जिले से सामने आया है, जहां फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाश कर्मचारी से 44 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, यह मामला जिले के इछावर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि फाइनेंस क्रेडिट एक्सेस का कर्मचारी रावेंद्र 44 हजार रुपए कलेक्शन लेकर पिपलानी की ओर आ रहा था। तभी खेरी गांव के पास बनी तलाई के पास दो बदमाश आए और कर्मचारी से पैसों से भरा बैग सहित बाइक की चाबी छुड़ाकर रफ्फूचक्कर हो गए। जिसके बाद वह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की।

वारंटी की पत्नी ने पुलिस से की झूमाझटकी: गिरफ्तारी के दौरान बीच सड़क किया हंगामा, थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मियों को आई चोट

पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीर को देखते ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मानें तो जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महिला अतिथि शिक्षक की कलेक्टर से तू तू-मैं मैं, आत्महत्या की दी चेतावनी, देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H