अनिल मालवीय, इछावर। करीब आठ महीने से जर्जर पुल आखिरकार मंगलवार की मध्य रात्रि को धराशाई हो गया। गनीमत रही कि पुल रात के समय में गिरा, यदि पुल दिन में धराशाई होता तो किसी बड़ी दुर्घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। मामला मध्य प्रदेश के (Sehore) इछावर के नयापुरा का है।

हैरानी की बात यह है कि पुल में करीब आठ माह पहले ही दरारें आ गई थी। इस पर ग्रामीणों ने पुल से वाहनों का आवागमन बंद करते हुए इस संबंध में एसडीएम सहित प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया, लेकिन इसके बाद अधिकारियों ने पुल की मरम्मत और पुल से वाहनों के आवागमन को रोकने को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

दर्दनाक हादसाः घर में आग लगने से चार मवेशी जिंदा जले, देर रात की घटना, आगजनी से लाखों का नुकसान

ऐसे में कुछ दिनों के बाद वाहन चालकों ने पुल से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया था। गनीमत यह रही कि पुल रात्रि में उस समय धराशाई हुआ जब आवागमन बंद था। यदि पुल दिन के समय गिरता तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इधर पुल के गिरने से दर्जनों गांवों का सीधा संपर्क विकासखंड मुख्यालय से टूट गया है।

थाने में रखी 60 बोतल शराब चूहे पी गएः पुलिस के लिए चुनौती, एक चूहा गिरफ्तार बाकी फरार, जांच जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus