अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का फोटो बैनर पोस्टर (Banner Poster) से गायब मिला। इतना ही नहीं जिले के प्रभारी मंत्री की भी तस्वीर मिसिंग थी। जबकि बैनर पोस्टरों में बीजेपी के बड़े नेताओं और मंत्रियों की फोटो लगी हुई है।
दरअसल, शनिवार को सीहोर (Sehore) जिले के इछावर (Ichhawar) में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन (BJP Assembly Level Workers Conference) का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel), सांसद रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) शामिल हुए। इसी के चलते नगर में जगह-जगह बैनर होर्डिंग लगे। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) को छोड़कर सभी नेताओं के फोटो लगे थे।
एमपी की पॉलिटिक्स में अब रैप सॉन्ग की एंट्री: CM शिवराज ने ट्वीट किया ‘अपना मामा आएगा’ का VIDEO
यह कार्यक्रम इछावर नगर के दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही। इसके साथ ही पोलिंग बूथ को मजबूत करने के गुर सिखाए।
बता दें कि इसके पहले भिंड (Bhind) जिले में भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर (BJP Poster) में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) की तस्वीर गायब थी। जिस पर भाजपा ने सफाई देते हुए कहा था कि पोस्टर में केवल स्थानीय नेता के फोटो लगाए गए। वहीं कांग्रेस ने इस पर हमला बोलते हुए इसे गुटबाजी बताया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक