जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि कल कुछ लोग इछावर थाना क्षेत्र के गांव डुंडलावा में एक 7 साल की बच्ची को पानी देने के बहाने से बुलाकर कार में बिठाकर अपहरण कर ले गए थे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शिवपुरी जिले के ग्राम मायापुर में नाबालिग बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस ने धरमराज पिता सरविन कजर, शाहरुख पिता अकबर, दयाराम पिता हरिशंकर, इकरा पति शाहरुख और मागीबाई पति राहुल कजच को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी नाबालिग को कहां ले जाने वाले थे और गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक