अनिल मालवीय, इछावर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) की खबर का असर हुआ है। दरअसल, सीहोर जिले (Sehore) के इछावर (Ichhawar) में गरीबों को 2 साल से पीएम आवास (PM Awas) नहीं मिला, जबकि अमीरों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर इछावर एसडीएम (SDM) विष्णु प्रसाद यादव ने संज्ञान लिया और नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ (CMO) से रिपोर्ट (Report) मांगी है। वहीं मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, जिले के तहत आने वाली इछावर नगर पंचायत के अंतर्गत रहने वाले अबरार खान जो कि लकवा ग्रस्त (Paralyzed) हैं। इसके अलावा इस पर दो मासूम बेटियों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी है। बीमारी (Disease) से पीड़ित होने के बावजूद जैसे तैसे मेहनत मजदूरी (Wages) कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। लेकिन वर्षों पुराने कच्चे मकान (House) जो कि इस समय जर्जर हो चुका है, उसकी मरम्मत करने में वह बेबस और लाचार बना हुआ था।

जिनकी पहुंच उन्हें मिल रहा PM Awas: लकवा ग्रस्त हितग्राही का सूची में नाम, लेकिन 2 साल से नहीं मिला घर, कच्चे मकान में रहना हुआ दूभर

पीड़ित का नाम पीएम आवास सूची में शामिल है, वह योजना का लाभ लेने के लिए कई बार दस्तावेज भी जमा करवा चुका है। लेकिन कर्मचारी-अधिकारी उसे पिछले 2 साल से लगातार गुमराह कर रहे हैं। पीड़ित का कच्चे और जर्जर मकान में रहना दूभर हो रहा था। अधिकारी अमीरों और साहूकारों को पीएम आवास तो दे रहे हैं, लेकिन गरीब परिवार अपने पक्के मकान बनने का सपना देख रहा है। जिस पर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है।

MP में पीएम आवास योजना की हकीकत: राजनीतिक पहुंच रखने वालों को मिला PM आवास, पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus