धर्मेंद्र यादव/अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit pradeep mishra) का रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) शुरू हो गया है। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंच चुके है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भोपाल-इंदौर हाईवे (Bhopal-Indore Highway) पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके लोग परेशान हो रहे हैं। धूप में खड़े होने की वजह से लोग अब चक्कर खाकर बेहोश हो रहे हैं। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इछावर (Ichhawar) में कई भक्त जाम में फंसे हुए है, श्रद्धालुओं का कहना है कि यह आस्था के नाम पर लूट मची हुई है। पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है।
भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
सीहोर। कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) पहुंचने के लिए लाखों लोग यहां आ चुके हैं। कुबेरेश्वर धाम से चौपाल सागर तक भोपाल की ओर लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कमलेश्वर धाम से सोडा और अमलाहा पर जाम लगा हुआ है। इतना लंबा जाम लगने के बाद भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल और इंदौर दोनों ओर से लोग लगातार को कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे है। सुबह पंडित प्रदीप मिश्रा ने धाम में अभिषेक किया। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को नाश्ते और खाने में पुड़ी दी गई। ऐसा भी देखा गया कि लोग अपने साथ भी भोजन लेकर आए थे।
श्रद्धालुओं ने कहा- आस्था के नाम पर मची लूट, पीने का पानी तक नसीब नहीं
इछावर। रुद्राक्ष महोत्सव वितरण का आज पहला दिन है। लाखों की संख्या में लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंच चुके हैं, वही कई भक्त लोग जाम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम लोगों से अपील करते है कि यह नहीं पहुंचे, आस्था के नाम पर लूट मची हुई है। कोई सुविधा नहीं है, दो दिन से भूखे प्यासे बेठे है। पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। लोग बिना रुद्राक्ष लिए लोट रहे हैं। घर से साथ आए कई परिवार बिछड़ गए। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा और उनके कार्यकताओं का कहना है कि जो लोग 8 दिन कथा सुनेंगे उन्हें मिलेगा।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इधर एमपी कांग्रेस (MP Congress) ने अवस्थाओं पर सवाल उठाया है। ट्वीट (Tweet) कर लिखा- इंदौर-भोपाल हाईवे पर 50 किमी लंबा जाम, पुलिस प्रशासन नदारद शिवराज जी, लाखों श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ 8 घंटे से जाम में फँसे हैं। कहाँ है आपकी व्यवस्था ? पिछले साल से क्या सबक़ लिया?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक