धर्मेंद्र यादव, सीहोर/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अलग-अलग दो हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सीहोर (Sehore) में ट्रक ने सरपंच को रौंद दिया, इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर, शहडोल जिले (Shahdol) में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई। वहीं उनका एक साथ गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरपंच ने किया दुष्कर्म: जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म भरवाने गई थी महिला, तभी बनाया हवस का शिकार
सड़क हादसे में सरपंच की दर्दनाक मौत
दरअसल, सीहोर जिले के हसनपुर तिनोनिया के सरपंच रामस्वरूप ठाकुर अपने गांव से श्यामपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान हमदपुर थाना क्षेत्र के छतरी खाईखेड़ा मुख्य मार्ग पर सामने आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सरपंच को एंबुलेंस से भोपाल के निजी अस्पताल में लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
VIDEO: पिता ने डांटा तो नाराज होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ..
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
इधर, शहडोल जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना केशवाही चौकी अन्तर्गत पथरिया तिराहे की है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार रेवा लाल, राम मिलन और मंगल सिंह कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे रेवा और राम मिलन की मौत हो गई। वहीं मंगल सिंह को गंभीर हालत में अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक