मुकेश सेन, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के बुधनी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां बाबरी घाट पर दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपने बड़े पापा के साथ हरदा जिले के करताना जाने के लिए नाव का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।
बुधनी के भैरूंदा ब्लॉक के नर्मदा नदी के बाबरी घाट पर दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, शुभम और विकास सीहोर जिले के बाबरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। दोनों अपने बड़े पापा भीम सिंह यदुवंशी के साथ हरदा लौट रहे थे। बाबरी घाट पर नाव आने में देरी हो रही थी।
ये भी पढ़ें: दुकान में बैठे व्यापारी को मारी गोलीः फायरिंग कर बदमाश बाइक से हुए फरार, वारदात कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी
इसी दौरान शुभम नहाने के लिए नदी में उतर गया और अचानक गहरे पानी में चला गया। काफी देर तक शुभम के बाहर न आने पर बड़ा भाई विकास उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने विकास को डूबते देखा और बचाने के लिए नदी में कूदे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। भैरूंदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया। फिलहाल भैरूंदा के सिविल अस्पताल में दोनों मृताकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में AI से महिला के शव की शिनाख्त: नग्न हालत में झाड़ियों के बीच मिली थी लाश, पत्थर से चेहरा-सिर कुचलकर की थी हत्या
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


