मुकेश मेहता,बुधनी (सीहोर)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आंगनबाड़ी और स्कूल में पढ़ रहे छोटे आयु के बच्चों के लिए प्रदेश सरकार मिड-डे मील (mid-day meal) योजना चला रही है, ताकि बच्चों को पोषक भोजन उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Center) में बच्चों को पोषक भोजन की जगह गुणवत्ताहीन परोसा जा रहा है। ऐसा ही मामला सीहोर जिले के बुधनी (budhni) विधानसभा से आया है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन में इल्लियां (कीड़े) पाई गई हैं।
दरअसल ये पूरा मामला बुधनी के नसरुल्लागंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाथी घाट आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का है। यहां बच्चों को मिड-डे मील का जो भोजन दिया जा रहा है उसमें इल्लियां निकल रही हैं। वहीं, जब इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पूछा गया कि बच्चों को इस प्रकार गुणवत्ताहीन क्यों दिया जा रहा है।
10वीं और 12वीं एमपी बोर्ड परीक्षाः गलत सवाल के बदले विद्यार्थियों को तीन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक
इस पर कार्यकर्ता ने कहा कि भोजन बनाने वाला समूह इस प्रकार कस भोजन हमें देते हैं। कई बार इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया है। इसके बाद भी समूह अपनी मनमानी बरकरार जारी रखे हुए हैं और गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा है। पूरे मामले में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि इस पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक