निशांत राजपूत, सिवनी। बरसात के मौसम में सांप निकलने के मामले काफी बढ़ गए हैं। घर बाइक समेत चार पहिया वाहन में इन्होने ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है जिससे लोगों को अपनी जान की चिंता होने लगी है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें चार फुट लंबा सांप चलती चार पहिया वाहन के अंदर से निकलते हुए देखा जा रहा है। घटना सिवनी की बताई जा रही है। 

बाघ का कुनबा बढ़ाः टाइगर मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म, ग्वालियर चिड़ियाघर में टाइगर की संख्या हुई 12

दरअसल एक परिवार चार पहिया में सवार होकर हैदराबाद से होकर यूपी जा रहा था। तभी सिवनी में पहुंचते ही अचानक उन्हें कार के अंदर एक सांप की पूछ दिखी। जिसके बाद उसमें मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में सिवनी के नगझर के पास वाहन रोका गया। सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने तत्काल मुसाफिरों की मदद करते हुए धामन प्रजाति के सांप का रेस्क्यू किया। साथ ही बारिश में वाहनों को खड़ा करते समय बरतने वाली आवश्यक सावधानी से भी मुसाफिरों को अवगत कराया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m