मध्य प्रदेश के दो जिलों से क्राइम की खबर सामने आई है. सिवनी जिले में पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है. इधर पन्ना पुलिस ने पिछले 8 महीने से गांजा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 66 तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 क्विंटल मादक पदार्थ जब्त किया है.

महंगे शौक ने बनाया चोर

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के दो सूने मकानों मे हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 80 हजार सोने चांदी के जेवरात सहित कैश जब्त किया है. टीआई सतीष तिवारी ने बताया कि यह आरोपी महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातो को अंजाम देने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई

इदरीश मोहम्मद, पन्ना। एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर पिछले 8 महीने में विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि जिले में आठ माह में गांजा तस्करों के खिलाफ कल 31 केस दर्ज कर 66 आरोपियों को गिरफ्तार करते किया गया है और उनके कब्जे से 7 क्विंटल 45 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए है. आरोपियों में एक नाबालिग बालिका भी शामिल है.

एसपी ने बताया कि गांजे की अवैध तस्करी उड़ीसा आदि जगहों से की जा रही थी. हाल ही में शाहनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुपना में बहेलियों के घर में भी छापा मार कार्रवाई की और 1 क्विंटल 7 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 21 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस की मानें तो आरोपी उड़ीसा से सस्ते दामों में लाकर शहर में बेचते थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m