मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ग्वालियर शहर में ट्रेन से टकराकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। इधर, शहडोल जिले में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई।

करंट की चपेट में आने से मौत

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के पलारी चौकी के खैरापलारी गांव में बिजली तार टूट कर खेत में गिर गया। जिसकी चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा किया और बिजली कंपनी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेन से टकराने से युवक की दर्दनाक मौत

सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। शहर के सिमिरिया रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक ताज एक्सप्रेस से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटन की सूचना पाकर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह रेलवे ट्रेक पार कर रहा था, तभी ट्रेन से टकरा गया और मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।

दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत

अजयाविंद नामदेव, शहडोल। जिले के पपौंधा थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा मंदिर के पास दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की हालत नाजुक है। फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H