आरिफ कुरैशी, श्योपुर/निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद में एक युवक ने बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। इधर श्योपुर जिले में नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराने के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुजुर्ग महिला की हत्या

सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के चरगवां गांव में यह पूरा मामला है। दरअसल आरोपी सौरभ राजपूत के घर के बाड़ी में पीड़ित पक्ष के मवेशी घुस गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने लाठी लेकर बुजुर्ग महिला और परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई कर दी। जिससे बुजुर्ग महिला रुकमणी तिवारी (उम्र 65) और पति इंद्र प्रसाद तिवारी, बेटा मुकेश तिवारी (उम्र 36) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रुकमणी तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पिता-पुत्र का इलाज जारी है। केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था: भीषण गर्मी में 5 घंटे गुल रही बिजली, लैब में कार्य पूरी तरह ठप, मरीज और परिजन हुए परेशान

नदी में डूबा युवक

श्योपुर जिले में बुधवार शाम योगेश (उम्र 35) पिता श्यामसुंदर उदयपुरिया निवासी विजयपुर मंडी करीब 5.45 को विजयपुर के छोटे पुल पर पहुंचकर कुंवारी नदी में नहा रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गया और डूबने लगा। इसे देखकर पुल के आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी के पानी में छलांग लगा दी। लेकिन जब तक वे उसे बाहर निकाल पाते उससे पहले उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची विजयपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं इस घटना से घर में मातम पसरा हुआ है। घटना को लेकर थाना प्रभारी मनोज झा ने बताया कि एक युवक की कुंवारी नदी में डूबने से मौत हुई है। मर्ग कायम कर के मामले की जांच की जा रही है।

MP में दर्दनाक हादसा: कुएं में डूबने से दो मासूमों की मौत, बच्चियों को बचाने मां भी कूदी, पर नहीं बचा सकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus