निशांत राजपूत, सिवनी/ नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में शावक आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। रविवार को बीजामट्टा बाघिन अपने 4 शावकों के विचरण करते नजर आई। इधर बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क की सीमा से लगे कोहका ग्राम के झिरिया में घायल अवस्था में बाघ दिखा। फिलहाल वन विभाग की टीम उस पर निगरानी रख रही है।
शावकों का वीडियो आया सामने
सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन और नन्हें शावक आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर इलाके में सफारी के दौरान पर्यटकों को बीजामट्टा बाघिन और उसके 4 शावकों के दीदार बड़ी आसानी से हो रहे हैं। एक बार फिर बाघिन और 4 शावक एक साथ जंगल में विचरण करते हुए नजर आए हैं। बाघिन और शावकों को जंगल में सड़क पार करते हुए देखा गया। पर्यटक बाघिन और शावक को एक साथ देख कर रोमांचित हो गए। बाघिन और शावकों का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
घायल अवस्था में बाघ
बालाघाट जिले के बैहर पूर्व वन परिक्षेत्र के कोहका ग्राम के झिरिया मे दिखा झिरिया के पास घायल अवस्था में बाघ देखा गया है। वह पूरी तरह से चलने में असमर्थ दिख रहा है। बाघ को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों की भीड़ लग गई। वहीं विदेशी सैलानी भी इसे देखने मौके पर पहुंचे। बाघ घायल होने की सूचना मिलते ही कान्हा प्रबंधन, बैहर वन विभाग और बैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाघ चलते-चलते बार बार बैठ जा रहा है। वन विभाग की टीम के मुताबिक बाघ की अधिक उम्र होने या आपस की लड़ाई में चोटिल हाेने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल विभाग की टीम उस पर निगरानी बनाए हुए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus