निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिनों का समय शेष है। इससे पहले ही नेताओं की बदजुबानी का दौर जारी हो गया है। सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा से बीजेपी विधायक राकेश पाल सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रजनीश सिंह को मंच से खुलेआम धमकी दे डाली। जिसका वीडियो भी सामने अया है। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

MP में आयकर विभाग का छापा: आधा दर्जन से अधिक फर्मों के ठिकानों पर दबिश, नर्मदा परिक्रमा का पोस्टर लगाकर पहुंची थी टीम, दस्तावेजों की जांच जारी

बीजेपी विधायक राकेश पाल सिंह एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रजनीश सिंह को गृह ग्राम बर्रा में घुसकर कोहराम मचाने की धमकी दे डाली। वहीं बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह के शासनकाल में वन मंत्री रह चुके स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है। बता दें कि रजनीश सिंह स्वर्गीय हरवंश सिंह के बेटे हैं। जो कि केवलारी विधानसभा से पिछले बार कांग्रेस की टिकट में चुनाव लड़े थे। इस बार भी उनका टिकट तय माना जा रहा है।

विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री सक्रिय: सिंधिया, अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर का एमपी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus