निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गोवंश हत्या मामले में आज सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. ग्वारी गांव में गौ हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाहिद खान के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी शादाब और इरफान के मकान पर भी बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया गया है. पुलिस की छावनी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

दरअसल, गुरुवार को सिवनी जिले के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाबों के पास गोवंशों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे. मवेशियों के शव को देखकर लग रहा था कि 50 से ज्यादा मवेशियों की हत्या की गई है. सभी के गले रेत कर हत्या की आशंका जताई गई.

सिवनी गौवंश हत्या मामला: महाराष्ट्र से जुड़े तार, 6 अन्य आरोपियों के घरों पर दी दबिश, सभी फरार, 10-10 हजार का इनाम घोषित

गोवंश हत्या के तार महाराष्ट्र के नागपुर से जुड़े हुए है. इस मामले में 6 अन्य आरोपियों को चिन्हित किया गया है. पुलिस ने नागपुर जाकर आरोपियों के घरों में दबिश दी. लेकिन इससे पहले सभी फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है.

सिवनी गोवंश हत्याकांड मामले में सरकार का बड़ा फैसला: उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम गठित, 2 आरोपियों पर लगा NSA

गौरतलब है कि इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. वहीं 2015 बैच की IAS अफसर संस्कृति जैन को सिवनी जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. साथ ही उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम गठित की है.

गोवंश हत्याकांड के आरोपियों का जुलूस, पुलिस ने निकाली हेकड़ी, देखें Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m