निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को मंडला-सिवनी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार मरकाम छपारा पहुंचे। जहां उन्होंने सभी विभागों, संगठन और मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष की बैठक ली। भाषण के दौरान ओमकार सिंह मरकाम ने भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम ने कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि 15 साल मंत्री रहने के बाद भी वह विधानसभा चुनाव में निवास सीट से हार गए। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को राहुल गांधी सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धनोरा चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। बता दें कि इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को चुनावी मैदान में उतारा है।

दमोह में राहुल लोधी के नामांकन में शामिल हुए वीडी शर्मा: कहा- जनता ने कांग्रेस को नकार दिया, 6 अप्रैल को बीजेपी में एक लाख कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती

गौरतलब है कि 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एमपी में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 8 अप्रैल को बालाघाट आ सकते हैं। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 6 सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सीधी और भिंड लोकसभा सीट शामिल है। इन 6 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को रिजल्ट आएगा।

नर्मदापुरम में CM मोहन ने भरी हुंकार: BJP प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा- समय पर इलाज और मरीजों की जान बचाने के लिए शुरू एयर एंबुलेंस की सुविधा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H