निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी समारोह में डांस करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक को  चाकू मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। हैरानी वाली बात यह है कि इस पूरी वारदात को दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया है। चाकूबाजी की घटना में मृतक की अतड़ियां बाहर आ गई है। जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल दहल उठेगा।  

हत्या से फैली सनसनीः घर में छिपकर बैठे बदमाश ने मॉर्निंग वॉक से लौटे व्यापारी को चाकू से उतारा मौत के घाट, वारदात CCTV में कैद, चप्पल छोड़कर भागा आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार घटना धूमा थाना क्षेत्र के कमला मैरिज गार्डन की है। मृतक युवक का नाम अर्जुन अहिरवार है। बताया जा रहा है दोनों अपचारी बालक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

सिलेंडर में गैस रिसाव के बाद भड़की आग: 3 बच्चे समेत परिवार के 6 सदस्य झुलसे, अस्पताल में भर्ती

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी राकेश सिंह ने कहा कि शादी के दौरान मामूली बात को लेकर मृतक अर्जुन अहिरवार और दो अपचारी बालकों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद युवक को दोनों नाबालिग ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई ,आरोपी दोनों नाबालिग भी जबलपुर के ही रहने वाले है। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले की जांच पुलिस कर रही है।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H