निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा सर चढ़कर बोल रहा है। आज सिवनी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान मचे बवाल में बीजेपी जिला महामंत्री जयदीप चौहान ने टीआई प्रदीप वाल्मीकि के पैर पर बैरिकेड पटक दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

MP: नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर 28 जुलाई से शहीद सप्ताह मनाने का किया ऐलान, अलर्ट हुई पुलिस

दरअसल, सिवनी जिले में गहमागहमी और भारी विरोध के बाद भाजपा समर्थित मालती डेहरिया निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। वहीं कांग्रेस समर्थित ब्रजेश उर्फ लल्लू बघेल 14-5 से उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। बता दें कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित 10, गोंडवाना पार्टी के 6 और भाजपा समर्थित 3 प्रत्याशी जीते थे। जिसमें कांग्रेस के पास बहुमत था, लेकिन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद के दावेदार ब्रजेश उर्फ लल्लू बघेल के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति उठाए जाने के बाद पूरा मामला बीजेपी के पाले में आ गया।

ब्रजेश बघेल के जाति प्रमाण पत्र की आपत्ति उठाए जाने पर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिसके बाद और बवाल मच गया। वहीं मामला शांत करने आए टीआई प्रदीप वाल्मीकि के पैर पर बीजेपी जिला महामंत्री जयदीप चौहान ने बैरिकेड पटका दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी जिला महामंत्री ने आपा खोते हुए टीआई के पैर बैरिकेड फेंकते नजर आ रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus