निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश की सिवनी पुलिस ने नकली पुलिस आरक्षक पर नकेल कसी है। आरक्षक की वर्दी पहनकर उगाही कर रहे शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। आरोपी से चोरी की एक बाइक भी जब्त किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, इस कार्रवाई को बंडोल थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, फर्जी आरक्षक गंगेरुआ गांव में महिला से शराब पीने के लिए जबरन पैसे मांग रहा था। शक होने पर उसने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी आरक्षण का दर दबोचा।

पुलिस की मानें तो पकड़ा गया आरोपी छिंदवाड़ा जिले के गोरईया गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक चोरी की बाइक भी जब्त की गई है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m