निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे कृषि विस्तार अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती में भर्ती करवाया गया है।

दअरसल, घटना नेशनल हाईवे- 44 के छपारा बाईपास स्थित जंक्शन चौराहा के पास की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कांस्टेबल नारायण निवारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे कृषि विस्तार अधिकारी सूरज प्रसाद हलवा गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही छपारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

इनामी हथियार तस्कर गिरफ्तार: आरोपी के पास से 6 पिस्टल और कारतूस जब्त, बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज 

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल और कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी मोवारी गांव के पास बनाए गए एसएसटी चेक पॉइंट पर लगाई थी। वह ड्यूटी कर लौट रहे थे, तभी वे हादसे के शिकार हो गए। मृतक पुलिसकर्मी आदेगांव थाना में तैनात था। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर जा रही है।

बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में मारपीट: पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H