MP Accident: मध्य प्रदेश के दो जिलों से हादसे की खबर सामने आई है। सिवनी जिले में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। इधर, अनूनपुर जिले में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के केलवारी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां रविवार को ग्राम बगलई में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को लाश सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। जिले चचाई थाना के क्षेत्र के ग्राम बोड्डिहा में आज बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सुथना नाले में पलट गई। इस दुर्घटना में 22 वर्षीय ड्राइवर शुक्लप्रकाश सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मृतक के शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि शुक्लप्रकाश ट्रैक्टर लेकर अपने खेत जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर नाले में पलट गया। इस मामले में देवहरा पुलिस चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर पलट जाने से किसान की मौत हो गई, मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m