निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज (Jagadguru Rambhadracharya Maharaj) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए समर्पित है, वे सतायुष होकर भारत के स्वाभिमान को इसी तरह शिखर तक ले जाते रहे हैं। अमेरिका भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समधी दामाद जैसा सम्मान करता है।

आज 17 सितंबर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने उन्हें 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है। जगतगुरु ने कहा कि मोदी जी के व्यक्तित्व में सम्मोहन है और जादू है। अमेरिका भी मोदी जी का समधी दामाद जैसा सम्मान करता है।

पीएम मोदी को भगवान मानती है 100 वर्षीय बुजुर्ग: जन्मदिन पर की लंबी उम्र की कामना, कुछ दिन पहले अपनी जमीन प्रधानमंत्री के नाम कर सुर्खियों में आई थी

इसके साथ ही रामभद्राचार्य जी ने यह भी कहा कि मोदी जी राष्ट्र के लिए समर्पित, मोदी जी सतायुष होकर के भारत के स्वाभिमान को इसी तरह शिखर तक ले जाते रहें है। आपको बता दें कि रामभद्राचार्य जी की भागवत कथा का आज सिवनी के पॉलिटेक्निकल कॉलेज के ग्राउंड में अंतिम दिन है। वह बीते एक सप्ताह से भागवत सुना रहे थे। बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने इस भागवत का आयोजन किया है।

‘BJP का नहीं सनातन धर्म का समर्थन’: स्वामी रामभद्राचार्य बोले- जिसे सनातन से प्रेम नहीं वह मुझे प्रिय नहीं, MLA-MP नहीं बनना, हम जीवन भर के लिए मेंबर ऑफ परमात्मा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus