निशांत राजपूत, सिवनी। मोबाइल (Mobile) फोन आज के इस दौर में एक जरूरी डिवाइस (Device) बन गया है। हर किसी के हाथों में एक स्मार्टफोन है। लेकिन इस डिवाइस से लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है। जहां मोबाइल फोन एक युवक को जिंदगी भर के लिए सबक दे गया।
दरअसल, प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले में 1 हफ्ते पुराना मोबाइल अचानक ब्लास्ट (Mobile Blast) हो गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरी घटना जिले के कान्हीवाड़ा (Kanhiwada) थाने के पास हिनोतिया (Hinotiya) गांव की है।
मौत का कुआं! सफाई करने कुएं में उतरे 2 युवक, करंट लगने से मौके पर हुई मौत, गांव में पसरा मातम
जानकारी के मुताबिक, एक युवक गोपालगंज से हिनोतिया गांव जा रहा था। तभी बीच सड़क पर मोबाइल में धमाका हुआ। इस धमाके में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। बताया गया कि मोबाइल में धमाका किसी बम की तरह ब्लास्ट हुआ। फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है।
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की चेतावनी: इन जिलों में लू का येलो अलर्ट, कल दिख सकता है बिपरजॉय का असर
इन बातों का रखें ध्यान
- मोबाइल को चार्ज करने के लिए सिर्फ उस चार्जर का इस्तेमाल करें, जिसे आपके स्मार्टफोन के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
- नॉन-सर्टिफाइड और नकली चार्जर का उपयोग ना करें। क्यों कि इससे ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ सकता है।
- स्मार्टफोन को लंबे समय तक चार्ज न करें।
- स्मार्टफोन को अधिक तापमान से बचाएं।
- मोबाइल की बैटरी हेल्थ पर हमेशा नजर बनाए रखें।
- मोबाइल फोन ज्यादा गरम होने या सूजन जैसा कोई भी सिम्पटम दिखने पर तुरंत किसी प्रोफेशनल को दिखाएं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक