निशांत राजपूत, सिवनी। आज के मॉडर्न जमाने में जहां पूजा पाठ ऑनलाइन हो गया है, वहीं अब पंडित भी ऑनलाइन शादियां कराने लगे हैं। ऐसी ही एक शादी कनाडा में हुई है जिसे मध्य प्रदेश के पंडित ने घर बैठे संपन्न करवाया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

रामनिवास रावत की सदस्यता समाप्त करने की याचिका पर बड़ा फैसला, उमंग सिंघार ने लगाई थी अर्जी

सिवनी शहर के बारापत्थर कॉलोनी में रहने वाले आचार्य पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि कनाडा निवासी वर पक्ष भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह करने के लिए बहुत उत्सुक थे। कनाडा के टोरंटो शहर में संगीत और शादी पूरे विधि विधान से विवाह संपन्न कराई गई। उन्होंने बताया कि बारापत्थर में रहने वाले उपाध्याय परिवार का बेटा अमेरिका में जॉब करता है।

MP के मंत्री से ठगी की कोशिश: BJP संगठन मंत्री का पीए बनकर मांगी रकम, कॉल आते ही पैसों की व्यवस्था करने में जुट गए माननीय, जानिए फिर क्या हुआ

फैमिली वालों ने बेटे के लिए लड़की भी देख ली थी और बात भी फाइनल कर दी गई थी। ज्यादा काम होने से वह भारत नहीं आ पा रहा था। इस कारण उपाध्याय परिवार को अपनी पत्नी के साथ अमेरिका जाना पड़ा और वहीं उन्होंने अपने बेटे की शादी करवाने का फैसला लिया। ऐसे में उन्होंने उनसे ऑनलाइन शादी करवाने की बात कही। जिससे विधि विधान से ऑनलाइन शादी संपन्न करवाई गई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m