निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गोवंश हत्याकांड मामले में पुलिस ने अबतक 4 आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई गई है. वहीं पुलिस ने इन आरोपियों का जुलूस निकाला और हेकड़ी निकाली. शहर के मुख्य मार्गों से न्यायालय तक आरोपियों का जुलूस निकाला गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. आईजी और एसपी की मौजूदगी में सभी को न्यायायल में पेश किया गया.

इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच के लिए Ad.D.G (CID) पवन श्रीवास्तव और टीम घटना स्थल पहुंच रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर, दो आरोपियों पर NSA (रा.सु.का) लगाया गया है. हर एक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सिवनी में 50 से ज्यादा गोवंश की निर्मम हत्या, नदी और तालाबों में मिले शव, तनाव का माहौल

ये है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार को सिवनी जिले के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाबों के पास गोवंशों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे थे. मवेशियों के शव को देखकर लग रहा था कि 50 से ज्यादा मवेशियों की हत्या की गई है। सभी के गले रेत कर हत्या की आशंका जता गई थी.

इसे भी पढ़ें- सिवनी गोवंश हत्याकांड मामले में सरकार का बड़ा फैसला: उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम गठित, 2 आरोपियों पर लगा NSA

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m