निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के भोमा इलाके में जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक और दो अगस्त की दरमियानी रात पुलिस जुआ फड़ में छापा मारने गई थी। इसके अगले दिन सुबह जंगल में छपारा निवासी प्रदीप दुबे का शव पड़ा मिला। 

बच्चे को मिले शिक्षा का अधिकार: CM मोहन बोले-हम पूरी कोशिश करेंगे कोई भी छात्र ड्रॉप आउट ना रहे

सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान शख्स की मौत हुई है। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक की हत्या की गई है। 

जान पर भारी स्टंटबाजी, बारिश के बीच पुल हुआ क्षतिग्रस्त, देखें हैरान करने वाला Video

वहीं इस पूरी घटना पर स्थानीय भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते नजर आए। इधर पुलिस का कहना है, कि जब वह कार्रवाई के लिए गए थे तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m