निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक सरकारी स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला आया है. छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिक्षक पर शराब पीकर छात्र को पीटने का आरोप लगा है. वहीं, इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

चीखता रहा शख्स: लाठी से मारते रहे बेरहम लोग, VIDEO आया सामने  

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले पुसेरा प्राथमिक स्कूल की है. जहां शिक्षक तेजलाल बघेल ने पानी पीने गए 7 वर्षीय मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी. वह रोता-बिलखता घर पहुंचा और माता-पिता को आपबीती सुनाई. शिक्षक से उसे इतना बेहरमी से पीटा कि उसके हाथ में लाल निशान पड़ गए थे. इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है.

फूड डिपार्टमेंट का छापा: होटल में उपयोग किए जा रहे घरेलू सिलेंडर जब्त, जांच के लिए भोपाल भेजे खाद्य सैंपल

परिजनों ने शिक्षक तेजलाल बघेल पर शराब पीकर बच्चे को पीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन हैं. सरकार बाल आयोग से संबंधित से कितने भी कानून बना ले, लेकिन स्कूलों में इसका असर नजर नहीं आ रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H